मर्यादा पुरुषोत्तम राम की चरण पादुका लेकर अयोध्या लौटे भरत
ललितपुर। श्री नृसिंह रामलीला समिति तालाबपुरा ललितपुर के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के सातवें दिवस में भरत मिलाप की लीला का मंचन हुआ। यह देख दर्शक भाव विभोर हो गए। श्रीगणेश पूजन आरती एवं कोरस गीतों के साथ सातवें दिन की रामलीला आरंभ हुई रामलीला के प्रथम दृश्य में भरत की वापसी भरत अपने ननिहाल में थे। जब वे वापस बुलाए गए तो उनको सारा समाचार ज्ञात हुआ इससे भरत बहुत दुखी हुए उन्होंने अपनी मां के लिए बहुत बुरा भला कहा मंत्रियों और रानियों ने उनसे गद्दी पर बैठने के लिए कहां किंतु वे उस पर बैठने के लिए तैयार नहीं हुए, क्योंकि उस पर राम का अधिकार है। लीला के दूसरे दृश्य में राम की खोज में अयोध्या वासियों के साथ वन में राम को वापस बुलाने के लिए गए किंतु जब राम वापस नहीं आए तो वे उनकी खड़ाऊ लेकर लौट आए। उन्होंने राम की पादुकोण को सिंहासन पर आसींन किया और स्वयं राम की ओर से राजकाज करने लगे आदर्श भाई किसी भी देश के इतिहास में भारत के समान भाई नहीं मिलता जो बातें न्याय और धर्म के विरुद्ध थी। उन्होंने नहीं की शिक्षा भरत की कथा हमें भाईचारे का पाठ पढ़ाती हैं। यदि संसार की सभी लोग अपने भाइयों से भरत के समान प्यार करने लगे तो बहुत से झगड़े स्वयं ही समाप्त हो जाएंगे। रामलीला के दौरान मुख्य संरक्षक भगवत नारायण अग्रवाल एड., अध्यक्ष नरेंद्र कड़की, कोषाध्यक्ष अखिलेश पाठक, महामंत्री प्रभाकर शर्मा एड., उप मुख्य संरक्षक पवन कुमार जयसवाल एड., गोविंद नारायण सक्सेना, सुनील शर्मा, गीतादेवी यादव पार्षद, शिवानी पाठक पार्षद, पप्पूराजा रोड़ा, रमेश यादव ठेकेदार, सरदार हरजीत सिंह, राजू सिंधी, असलम कुरैशी, संतोष कुमार जैन, अनुपम कुमार जैन, संतोष साहू, संजय डयोडिया, गजेंद्र सिंह बुंदेला, पुष्पेंद्र राजपूत, पन्नालाल साहू, गिरीश पाठक, चंद्रशेखर राठौर, रवि तिवारी, प्रदीप शर्मा, रामगोपाल नामदेव, कन्हैयालाल नामदेव, जगदीश पाठक, कृष्णकांत तिवारी, पात्र कृष्ण बिहारी मिश्रा आसाराम सेन देवी कुशवाहा मर्दन सिंह यादव आशीष तिवारी मनीष पाठक कलाकार भगवान गणेश की भूमिका में कमलेश पाठक, राम रूद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मण वेदांश चौबे, भरत योगेश पाठक, शत्रुघ्न निखिल दिक्षित,सीता कृष्ण प्रताप,कैकयी त्रिवेणी राजा, सुमित्रा मनीषा, कौशल्या रोहित , सुमंत शिव शंकर सुडेले, वशिष्ठ पवन सुडेले, निषाद राज कृष्णकांत तिवारी मीडिया प्रभारी अमित लखेरा पंकज रायकवार आदि मौजूद रहे।