संजय धर द्विवेदी
प्रयागराज के रामबाग स्थित होटल मधुर मिलन 'एसेंस' में कार्यक्रम।
लालापुर। प्रयागराज। राजा फ़ुटवीयर ने अपने 30 वर्ष के सफलतापूर्वक पूरा करने पर व्यापारियों के साथ शानदार आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) तथा सीए अताउर रहमान ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए उनके सफलता हेतु बधाई दी। इस शानदार प्रोग्राम में राजा फुटवियर के प्रोप्राइटर खालिद समदानी ने मीटिंग को सम्बोधन करते हुए उपस्थित चीफ गेस्ट, व्यापारियों तथा मीडियाकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। एडवोकेट आर के पाण्डेय ने व्यापारियों से जुड़ी कुछ समस्याओं का समाधान और सुझाव बताया जबकि सीए अताउर रहममान ने व्यापार के बेहतर टिप्स पर चर्चा की। दोनों मुख्य अतिथियों ने व्यापारियों को मोमेंटो और गिफ्ट बाँट कर उनका सम्मान भी किया !
फ्लिप फ्लॉप और शू फैक्ट्री के इंडिया हेड विनोद दुआ सर ने सभा को संबोधित करते हुए अपने प्रोडक्ट के बारे में कई जानकारी दी ! खादिम इंडिया लिमिटेड के दीपक पांडे जी ने कंपनी की स्कीम को बताया और सभी का ध्यान कंपनी के प्रति आकर्षित किया ! वॉइस आफ इंडिया के डॉक्टर ज़ैद उल्लाह को बेस्ट मीडिया कवरेज का अवार्ड दिया गया ! व्यापारी वर्ग से मिस्टर अविनाश जी को उनकी फर्म 'अविनाश ट्रेडिंग कंपनी' को बेस्ट कंट्रीब्यूशन अवार्ड दिया गया !अंत में सभी को लंच के पश्चात् रिटर्न गिफ्ट देकर इस शानदार कार्यक्रम का समापन किया गया !