राबेद्र शुक्ला
प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में दो प्रदर्शनकारी छात्र मंगलवार को भू समाधि लेने की तैयारी कर रहे हैं । हर दिन विरोध के नए स्वरूप को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दो छात्र आदर्श भदौरिया, सत्यम कुशवाहा भू समाधि लेने के लिए गड्ढा खोद रहे हैं। नो छात्र विश्वविद्यालय परिसर में ही गड्ढा खोद रहे हैं। इसी बीच चार गुना फीस वृद्धि से नाराज हैं छात्राएं भी छात्रों के समर्थन में उतर पड़ी हैं। परिसर में जगह-जगह सभाएं कर अपना विरोध ज़ाहिर कर रहीं हैं। उन्होंने वीसी संगीता श्रीवास्तव के उस बयान को झूठा करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था की फीस 100 साल से नही बढ़ायी गयी है । छात्राओं का कहना था की हॉस्टल फीस 5000 रुपए से 15 हज़ार तक हो गया है । फीस वृद्धि के विरोध में छात्र 22 दिनों से अनशन पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन उनके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करा कर चुप बैठ गया है।