देश

national

शिक्षा माफिया केएल पटेल के 10 करोड़ के दो मकान कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

Friday, September 30, 2022

/ by Today Warta




राबेद्र शुक्ला 

प्रयागराज : प्रदेश में निकले 69 हजार शिक्षक भर्ती में धांधली के मुख्य आरोपी केएल पटेल के ममफोर्डगंज स्थित दो आलीशान मकान शुक्रवार को कुर्क किए गए। यह कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट के तहत की गयी। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य और स्कूल प्रबंधक केएल पटेल को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप था कि उसने शिक्षक भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से करीब आठ लाख रुपये तक की वसूली की थी। जिसके बाद नौकरी न मिलने पर अभ्यर्थी ने सोरांव थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके पहले उस पर 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में पेपर आउट कराने का भी मुकदमा दर्ज किया गया था।  उस पर लेखपाल आदी परीक्षाओं के पेपर लीक करने का भी आरोप लगा है। इसके बाद पुलिस ने केएल पटेल के गैंग को रजिस्टर्ड करते हुए सोरांव थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। कार्रवाई के लिए पुलिस ने सोरांव और फूलपुर एसडीएम के यहां इनकी संपत्ति से जुड़ी रिपोर्ट भेजी थी। जहां से कुर्की व अन्य कार्रवाई के निर्देश मिलने पर अब एक्शन लिया जा रहा है। प्रयागराज में केएल पटेल के कई शैक्षणिक संस्थाएँ और आलीशान मकान हैं।इनकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। प्रशासन ने अब गैंगस्टर एक्ट के तहत इन पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'