संजय धर द्विवेदी
लालापुर प्रयागराज।क्षेत्र के एक गांव की किशोरी बुधवार की शाम अचानक घर से लापता हो गई । किशोरी के परिजनों ने मामले की शिकायत लालापुर पुलिस से की है ।लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव की एक किशोरी अपने परिजनों के साथ अकबरपुर के एक दरगाह पर गई थी । वहीं पर बनारस का एक लड़का मिला जिससे फोन पर घर वालो से बातचीत होने लगी । बुधवार की शाम अचानक किशोरी घर से भाग निकली तो परिजनों ने आशंका वस उक्त बनारस के लड़के के मोबाइल पर सम्पर्क किया तो उसका मोबाइल बंद मिला । परिजनों ने बनारस के उक्त लड़के के ऊपर ही किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से शिकायत की है ।

Today Warta