सेमिनार में प्रबुद्धजनो के साथ होगा सीधा संवाद
कौशाम्बी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक रूप से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 20 साल के स्वर्णिम कार्यकाल को लेकर मोदी की सेमिनार का आयोजन 6 सितम्बर को किया जाना है। जिसमें विभिन्न व्यवसायिक शैक्षणिक क्षेत्रों के प्रबुद्ध जनों से सीधा संवाद किया जाएगा। जिससे समाज में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों से मिले लाभ के विषय में चर्चा हो सके। उक्त बातें बतौर मुख्य वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पासी ने कही, कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन बोलते हुए कहा कि गुजरात से मुख्यमंत्री के रूप में विकास की दिशा देते हुए देश को आगे ले जाने का संकल्प जो मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया था वह उनके 20 सालों के शासन में परिलक्षित होता है। उनके द्वारा लिए गए निर्णय का ही नतीजा है कि आज पूरे विश्व में भारत की साख तेजी से बढ़ी है। आज भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा होने के लिए बेताब है और तेजी से इस ओर बढ़ रहा है। यही नहीं यह उनका ही सपना था कि देश की सेनाएं भारत में निर्मित युद्धक सामग्रियों का प्रयोग करें। आज युद्धपोत से लेकर आकाश में उड़ने वाले युद्धक विमान भारत में खुद बनाए जा रहे हैं। भारतीय आर्मी में प्रयोग में लाई जा रही लाइट मशीनगन तोप जैसी 80 प्रतिशत सामग्री भारत में बनी हुई है जिसे हमारी सेना उपयोग कर रही है। यह पूरे भारतीयों के लिए गर्व की बात है जबकि इस सरकार से पूर्व जो सरकारें थीे उनके समय में 95 प्रतिशत सेना की सामग्रियों को विदेशों से सिर्फ इसलिए मंगाया जाता था उससे कमीशन के जरिए नेता अपनी जेब भर सकें। इस मौके पर विभिन्न प्रकोष्ठ के जिम्मेदारों से उन्होंने अधिक से अधिक प्रबुद्धजनों तक संदेशा पहुंचाकर उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित करने का आवाहन किया। इस मौके प्रमुख रूप से पुष्पा देवी, करुणेश तिवारी, अंगद सिंह बाबूलाल सरोज, दीपक कुमार जयसवाल, उमेश पांडे, सुधीर कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह चैहान, कुलदीप पांडे, मुन्नालाल, बड़े लाल आचार्य, संतोष कुमार शुक्ला, कृष्ण चंद्र गुप्ता, शिव कुमार, प्रभात नारायण, अवधेश नारायण शुक्ला, वेद प्रकाश पांडे, चक्रेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।