कौशाम्बी। करारी नगर के कई वार्डो में दिन में स्ट्रीट लाइट जल रही है, जिम्मेंदार जान बूझकर अनजान बने हुए है, नागरिको की शिकायत के बावजूद भी स्ट्रीट लाइट को बुझाने के लिये स्वीच नही लगवाई जा रही है। बतां दें कि नगर पंचायत के लिये सरकार का बिजली कम खर्च करने व अधिक से अधिक बिजली बचाने का फरमान कोई मायने रखता। तभी तो कई वार्डो में तकनीकी खामियो के बिजली आने नगर को शाम के समय रोशन रखने को लगाई गई स्ट्रीट लाइटे दिन में जलती है। जिससे जहां को राजस्व को चूना लग रहा है,वही सरकार की विद्युत बचाने की मुहिम भी फेल हो रही है।