देश

national

कार्ड धारक को अगूंठा लगवाने के बाद कोटेदार नही दे रहा राशन,शिकायत

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta


कौशाम्बी। चायल क्षेत्र के खोपा गांव में दबंग कोटेदार कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाने के बाद राशन नही देता है। पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। खोपा निवासी नन्हे पुत्र रमजान अहमद ग्राम खोपा का स्थाई व गरीब तबके का मजदूर है। पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि (कार्ड न० 21744048111) जिसमें पीड़ित का 3 यूनिट है। प्रार्थी को कोटेदार द्वारा दुकान पर बुलाकर अंगूठा लगवा लिया जाता है,लेकिन खाद्यान नही दिया जाता है। उक्त कोटेदार लगभग 9 माह से ऐसा ही करता चला आ रहा है। जब खाद्यान न देने का विरोध करता है,तो उक्त कोटेदार कहता है अभी तुम्हारा खाद्यान नही आया है, काफी इन्तजार के बाद खाद्यान आॅफिस चायल तहसील जाकार उक्त कोटेदार के खिलाफ शिकायत किया,जिस पर सप्लाई इस्पेक्टर कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया,कोटेदार व सप्लाई इस्पेक्टर की मिली भगत से गरीब मजूदर का खाद्यान नही दिया जाता है और उक्त दबंग कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारक को धमकी दी जाती है कि अगर मेरी कही शिकायत किया तो तुम्हारा राशन कार्ड से नाम कटवा दूँगा और कही रास्ते में दिखे तो गाड़ी चढ़ा कर मार दूंगा। कार्ड धारक बहुत डरा सहमा है,कोटेदार बहुत ही दबंग किस्म का व्यक्ति है। कार्डधारक ने शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'