आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस,इलाज के लिये पुलिस ने मासूम को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
कौशाम्बी। जिले में महिला अपराध थमने का नाम नही ले रहा,ताजा मामला चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां शौच के गई एक मासूम बच्ची साथ एक युवक ने जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद रोती बिलखती मासूम अपने घर पहुची और परिजनो को आप बीती बताई। परिजन मासूम को लेकर थाना पहुचकर युवक के खिलाफ तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मासूम को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया,वही आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी। बताया जाता है कि गुरूवार को चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक मासूम बच्ची शौच के लिये गई थी। इस दौरान पहले से घात लगाये वहा रहे एक युवक ने जबरन मासूम के साथ दुष्कर्म किया,जिससे मासूम खून से लतपथ हो गई। युवक के चगुंल से किसी तरह छूटकर मासूम घर पहुची और परिजनो को घटना की जानकारी दी। परिजन मासूम को लेकर थाना पहुचकर युवक के खिलाफ तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मासूम को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया,वही आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी। घटना के संबध में एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलते सीओ चायल व चरवा पुलिस मौके पर पहुचकर जांच पडताल कर रहे है,आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Today Warta