मीटर की स्थापना केवल ऊर्जा के लेखांकन के लिए किया जा रहा
अधिशासी अभियंता ने निजी नलकूप के कृषि उपभोक्ताओं से मीटर लगवाने में की सहयोग की अपेक्षा
कौशाम्बी। अधिशासी अभियंता विद्युत ने सभी निजी नलकूपों के कृषि उपभोक्ताओं को अवगत कराया है कि उनके संयोजन पर मीटर की स्थापना केवल ऊर्जा के लेखांकन के लिए किया जा रहा है। उनके निजी नलकूप के संयोजन का बिल रू0-85 प्रति हार्सपावर की दर से ही बनाकर दिया जा रहा है, मीटर की खपत का बिल उन्हें देय नहीं है। अधिशासी अभियंता ने बताया है कि यदि मीटर यूनिट आधारित बिल पूर्व की भॉति फिक्स चार्ज से अधिक आता है तो निजी नलकूपों के कृषि उपभोक्ताओं को केवल पूर्व की भॉति फिक्स चार्ज वाला बिल ही जमा करना होगा। उन्होंने अवगत कराया है कि शासन द्वारा निजी नलकूप संयोजनों पर माह फरवरी-2022 से फिक्स चार्ज भी आधा कर दिया गया है, जो अब रू0-85 प्रति हार्सपावर है। उन्होंने निजी नलकूपों के कृषि उपभोक्ताओं से मीटर लगवाने में सहयोग की अपेक्षा की हंै।

Today Warta