कौशाम्बी। गांव में प्रधान और सचिव मनमानी करते हुए मिट्टी कार्य,खडजा निर्माण,सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत,पथ प्रकाश व्यवस्था के नाम पर जमकर बंदरबांट करते आए हैं। इसका खुलासा अब आनलाइन हुए बजट से हो रहा है। सभी मदों से ग्राम पंचायत निधि को भेजी गई रकम को देखकर जिम्मेदार अधिकारी भी हैरत में पड़ गए हैं। उसकी बड़ी वजह है कि खर्च हुई रकम के मुताबिक धरातल पर तीस फीसद भी कार्य नहीं हुए हैं। अब शिकायतों की वजह से ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

Today Warta