देश

national

ब्रह्मचारिणी माता को जलार्पण को उमड़े श्रृद्धालु

Tuesday, September 27, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

नवरात्र महोत्सव को लेकर देवालयों में मची भक्ति की धूम

ललितपुर। नवरात्र महोत्सव को लेकर जिले भर के देवालयों में भक्ति की धूम मची हुई है। श्रृद्धा व आस्था का सैलाब देवालयों में सुबह से ही उमड़ पड़ता है। भक्तों ने नवरात्र महोत्सव के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजन-अर्चन कर मनौतियाँ माँगीं।

गौरतलब है कि शारदीय नवरात्र माँ भगवती की पूजन-अर्चन का विशेष महत्वकारी दिन होते हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव को लेकर माँ भगवती की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही नौ दिनों के लिए जनपद भर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान व पूजन-अर्चन शुरू हो जाते हैं। आज सुबह से ही श्रृद्धालुओं का देवी प्रतिष्ठा मंदिरों पर आवागमन शुरू हो गया था। सुबह से ही लोगों द्वारा माँ भगवती का जलाभिषेक करने के लिए लम्बी कतारें लग गयी। श्रृद्धालुओं ने आस्था केन्द्रों पर जाकर माँ का जलाभिषेक कर प्रसादी अर्पित करते हुये मनोकामनायें माँगी। अगाद्ध श्रृद्धा व भक्तिमय माहौल में माँ भगवती के पाण्डालों में भी सुबह से ही पूजन-अर्चन शुरू हो गया। जैसे ही माँ के दरबार सजे तो भक्तों का जमाबड़ा पाण्डालों में हो गया। माँ की आरती उतारते हुये भक्तों ने माँ के विराट रूप के दर्शन किये। इस दौरान भक्तों द्वारा माँ भगवती के गगनभेदी जयघोष लगायें। नगर में प्रमुख स्थल आजाद चौक, कटरा बाजार, सुम्मेरा तालाब स्थित छोटी देवी, माँ ललितेश्वरी माता मंदिर चौबयाना, चण्डी माता मंदिर, नेहरू नगर स्थित सिंहवाहिनी माता मंदिर, बड़ापुरा स्थित शिव परिवार मंदिर, रावरपुरा स्थित राधाकृष्ण मंदिर, पुलिस लाइन स्थित मंदिर के अलावा चौबयाना स्थित श्री रघुनाथ बड़ा मंदिर परिसर में विराजी काली बऊआ माता मंदिर पर श्रृद्धालुओं का जमाबड़ा लगा रहा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'