इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
मड़ावरा/ललितपुर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज जनपद के मण्डल मड़ावरा में बुडेले मैरिज गार्डन में बीजेपी युवा मोर्चा जिला महांमत्री देवेन्द्र सिंह राजपूत एवं जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह के मुख्यातिथि एवं युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अमित भण्डारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि मण्डल क्षेत्र में युवा मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दो सौ विभिन्न प्रजाति के पौधों को लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुग-जुग जिये के नारे लगाकर उनके उत्तम स्वास्थ्य व लम्बी आयु की कामना की।
इस मौके पर युवा मोर्चा जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह राजपूत अपनी मां को चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखा तो दर्द महसूस करते हुए देश की महिलाओं के लिए उज्जवला योजना ला दी। उन्होंने अपने जीवन की सभी घटनाओं से सीख लेकर देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। प्रधानमंत्री की कार्यशैली का परिणाम है कि भारत विश्व के पांच सबसे मजबूत देशों की सूची का हिस्सा है।
युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एड मुकेश सिंह लोधी करमरा ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा, आज यशस्वी प्रधानमंत्री अपने निर्णय लेने की क्षमता, कल्पनाशीलता और दूरदृष्टि के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भारत को एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ का स्वरूप देने का जो संकल्प लिया है, वह उनके विज़न और प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक है। हम सभी को उनके विज़न को पूर्ण करने में अपना हर सम्भव सहयोग देना चाहिए।
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधुनिक भारत का विश्वकर्मा बताते हुए गरीबों, शोषितों एवं समाज के अंतिम छोड़ पर खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने में सरकार के कार्यों को विस्तार से बताया एवं गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। मौके पर जिला महामंत्री युवा मोर्चा देवेन्द्र सिंह राजपूत, मंत्री प्रतिनिधि कैलाश साहू,अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विशाल गंधर्व,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभुदयाल गन्धर्व,मण्डल अध्यक्ष सूरज चौधरी,भोले राजा,नारायण सिंह सेंगर,किशोर सिंह गौर,अरविन्द्र सिंह कालू लम्बरदार,लोटन सिंह, सतेन्द्र सिंह,जयकुमार प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।