बाबू ने खुद को निर्दोष बताते हुए संघ से लगाई न्याय की गुहार
कौशाम्बी। कलेक्ट्रेट के मुवाफिस खाना के एक बाबू ने निर्दोश होने का दावा किया है। बाबू ने अपने आप निर्दोष बताते हुए कर्मचारी संघ को अपनी पीडा बताते हुए न्याय दिलाने की अपील किया है। बतां दें कि बीतो दिनो अभिलेखागार नकल आफिस से शत्रु संपत्ति कि फाइल गायब हो गई थी। जिसकी जांच अपर जिलाधिकारी ने की थी। नकल नवीस नीलकंठ ने बताया कि उसके उपर साजिस के तहत मंझनपुर कोतवाली में विभिन्न धाराओ में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। शिकायत कर्ता नीलकंठ ने कर्मचारी संघ को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि वह अनुसूचित जाति का है,इस लिए उसके खिलाफ साजिस रच कर जांच अधिकारी जानबूझ कर ऐसी कार्रवाही की है,जो कि निराधार है,आरोपकर्ता ने संघ के अध्यक्ष व महामंत्री को लिखे पत्र व वायरल वीडियो के माध्यम से गुहार लगाते हुए अपील की है कि संध उसके मामले की जांच कराकर दोषियो को सजा दिलाये,वह इस मामले में बिल्कुल निर्दोष है, उसने प्रकरण की जानकारी पत्रावली खो जाने के दौरान पहले ही अवगत करा दिया था,लेकिन जान बूझकर उसे फसाया जा रहा है,वही संघ के पदाधिकारियो ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए साथी कर्मचारी की लडाई लडने की बात कही है।