इच्छुक युवा पुरस्कार के लिए १५ सितम्बर तक करंे आवेदन
कौशाम्बी। शासन द्वारा वित्तीय वर्ष-2022-23 में व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत विवेकानन्द यूथ एवार्ड दिये जाने के लिए प्रस्ताव आमन्त्रित किये गये हैं। यह जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल ने देते हुए बताया कि यह पुरस्कार युवाओं को विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों यथा-खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्कालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर उर्जा संयन्त्र स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य अनुसंधान, कला, संस्कृति, साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना एवं पर्यटन आदि किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को विशिष्ट पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है, जिसके अन्तर्गत पुरस्कार स्वरूप एक पदक, प्रमाण पत्र, स्वामी विवेकानन्द की एक प्रतिमा और 50 हजार रूपया शामिल है। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए उ०प्र० का नागरिक होना अनिवार्य है तथा युवा की आयु 15 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए एवं विगत 3 वित्तीय वर्षों में शासनादेशानुसार किसी भी क्षेत्र में पहचान योग्य कार्य किया गया हो तथा किसी सरकारी सेवा में अर्थात-केन्द्रध्राज्य सरकारर, सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविद्यालय, स्कूलध्कॉलेज आदि में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार पाने के पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया है कि इच्छुक युवा 15 सितम्बर 2022 तक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर विकास भवन स्थित उनके कार्यालय, जिला युवा कल्याण अधिकारी मंे प्राप्तध्जमा कर सकतें है तथा अधिक जानकारी किसी भी कार्यदिवस मंे प्राप्त कर सकतें है। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि एवार्ड का उद्देश्य 15 से 35 वर्ष के युवाओं को प्रेरित करना, जिससे वे राष्ट्रीय विकास एवं सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें तथा युवाओं को प्रोत्साहित कर समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना एवं एक अच्छे नागरिक के रूप में उनके व्यक्तिगत क्षमता मंे सुधार करना है।