उन्नाव। नशा मुक्त अभियान कौशल का संस्था कि ओर से उन्नाव निवासी पूर्व एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला कि तारीफ करते हुए उन्नाव का नाम लिया हॉल में नशा मुक्त अभियान कौशल के तहत एनसीसी कैडेट को संकल्प दिलाने का आयोजन किया अंकित शुक्ला के मार्गदर्शन में एनसीसी छात्र व छात्रों को नशा मुक्त अभियान पूरे प्रदेश में मुहिम चलाकर अभियान कौशल का प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाएंगे केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व मे अमर शहीद अनिरुद्ध शुक्ला स्मारक मंगतखेड़ा स्थित एनसीसी कैडेट को संकल्प अभियान चलाया गया अंकित शुक्ला द्वारा अंकित शुक्ला ने कहा अगर भारत को मजबूत व सुदृढ़ बनाना है तो युवाओं को नशे की गर्त से बचाना होगा और इसके लिए हर नागरिक को नशा मुक्त समाज का संकल्प दिलाना होगा इस मुहिम में अपना योगदान देना होगा प्रदेश का 25 प्रतिशत युवा हमारे साथ में है और एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है। आजादी की लड़ाई में 1857 से लेकर 1945 तक छह लाख 32 हजार से अधिक वीर सेनानियों ने अपना बलिदान दिया। जबकि आजादी के बाद भारत में नशे से मरने वालों की संख्या 15 लाख है, जोकि बेहद चिंता का विषय है। नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का एक अभियान नहीं बल्कि आंदोलन है और इस आंदोलन में अधिक से अधिक नागरिकों को अपनी आहुति देनी होगी। अगर कार्यक्रम में उपस्थित हर व्यक्ति एक महीने में एक व्यक्ति को इस मुहिम से जोड़ता है तो एक साल में लाखों की संख्या में हम अपने युवाओं को नशे से बचा सकते है। इस अवसर पर मुख्य रुप से मनोज शुक्ला अनीश गौतम - पीयूष अवनीश सतीश कार्तिक रोहित सोहन मोहन मोहित शुक्ला देवेंद्र दीपू आरती कीर्ति सोनम मोना अलका गुड्डी रेखा शिवानी बेबी प्रीति आदि मौजूद रहे।