प्रयागराज। हाल के दिनों में तेलिरयरगंज के शंकरघाट में डेंगू के कई मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को इस क्षेत्र में पहुंची। विभाग ने आठ टीमों को घर-घर जाकर जांच करने के लिए कहा है। जहां भी बुखार के मरीज मिलेंगे वहां पर दवाओं का वितरण किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू के 106 मरीजों के मिलने के बाद अलग-अलग इलाकों में मुहिम चलाई जा रही है। अधिक प्रभावित सुलेमसराय, ट्रांसपोर्टनगर, तेलियरगंज आदि इलाकों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाका मऊ सरैया में मौजूदा समय में स्थिति नियंत्रण में है।

Today Warta