मोहम्मद जमाल
उन्नाव। सांसद साक्षी महाराज की फायर ब्रांड हिंदूवादी प्रखर नेता की पहिचान रही है उनसे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कैसे जुड़ जाते है यह एक बड़ा प्रश्न है ...सफीपुर कस्बे के मौलाना हसनैन बकाई ने सांसद जी के साथ जुड़ने के पश्चात सफीपुर नगर के पुराने कालेज के एक भूखंड पर कब्जा कर लिया जिसमे उसने प्रशासन पर सांसद जी के प्रभाव के साथ साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा जी के नाम का भी खूब इस्तेमाल किया ...प्रशासन दबाव में आ जाता था जिसके चलते उस पर विधिक कार्यवाही करने में हिचक महसूस करता था...जांच में लीपापोती करता है ..जिला पंचायत जिसके अधीन पुराने महात्मा गांधी इंटर कालेज का भूखंड जिसके खेल एवम कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कराया गया वह भी चुप्पी साध बैठा..अपर जिलाधिकारी ने जांच की हसनैन बकाई कोई अभिलेख नही दिखा सका लेकिन कार्यवाही के नाम पर उनकी भी चुप्पी यह सत्ता का दबाव नही तो फिर क्या है.... अब प्रश्न यह है कि क्या उन्नाव जिला प्रशासन भी अवैध रूप से कब्जाई गई सरकारी जमीन पर बुलडोजर चलाएगा और स्कूल की भूमि मुक्त कराएगा...क्या माननीय सांसद जी अपने तथाकथित अल्प संख्यक मामलो के प्रतिनिधि जिसने उनके नाम का इस्तेमाल कर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखेंगे।