कौशाम्बी। चायल तहसील में सर्किल रेट बढ़ने को लेकर चायल तहसील के अधिवक्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओ ने बैनामा न कराने को लेकर हड़ताल कर कार्य का बहिष्कार किया,अधिवक्ताओ ने कहा कि पूर्व में संशोधन लिस्ट भेजी गई थी, जिस पर कोई विचार नही किया गया,आरोप है कि मनमाने तरीके से रेट को बढ़ाया गया,जिस पर सर्वाधिक कृषि के सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी की गई है। विरोध को लेकर अधिवक्ताओ ने रजिस्ट्री दफ्तर में ताला बंद करा दिया। चायल बार एशोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री के अनुसार जब तक नई रेट लिस्ट को संशोधित नही किया जाता तब तक पूर्ण बहिष्कार कर किसी भी प्रकार का कोई कार्य नही करेंगे।

Today Warta