मोबाइल, मोटरसाइकिल व गैस सिलेंडर किया बरामद
कौशाम्बी। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरो को सैनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने सैनी थाने में मीडिया से वार्ता के दौरान बताया है कि चोरी के सामान के साथ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर सीओ सिराथू केजी सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने छापेमारी कर शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सैनी भुवनेश चैबे ने चैकी प्रभारी सिराथू चंदन सिंह की टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर भड़ेहरी पॉवर हाउस के पास से तीन शातिर चोरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी के 10 मोबाइल, दो मोटरसाइकिल, एक गैस सिलेंडर बरामद किये गए है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों शातिर चोर कौशाम्बी जिले के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीनों शातिर चोरों के खिलाफ संबंधित धारा में लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है।

Today Warta