ललितपुर। जनपद के डा.राम सहाय पाराशर के पुत्र डा.आशीष कुमार पाराशर ने ओरिएंटल यूनिवर्सिटी इंदौर से फार्मास्युटिकल साइंस में पीएचडी अवार्ड की है। उन्होंने अपना शोध कार्य थेरानोसटिक केरियर द्वारा मस्तिष्क कैंसर के उपचार पर किया है। डा.आशीष कुमार पाराशर ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय डा.अमिताभ पाराशर एवं अपने माता-पिता को दिया है। उनकी सफलता पर लोगों ने खुशी जताई है।

Today Warta