ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 28 सितम्बर 2022 को सुबह 10 बजे से शिक्षित-प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन विकास खण्ड मडावरा जनपद ललितपुर में किया जा रहा हैं। जिसमें विभिन्न कम्पनी-नियोजको द्वारा रिक्त पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन पोर्टल पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन 25 सितम्बर 2022 की अपराहन 02 बजे तक अवश्य कर दें। रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को कोविड-19 के प्रतिबन्धों एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होगा। इत्यादि विभिन्न कम्पनी नियोजकों द्वारा ऑफलाइन-ऑनलाइन प्रतिभाग किया जायेगा। रोजगार मेला में कम्पनीवार आवेदित प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों की सूची कम्पनी, नियोजकों द्वारा मॉगें गये शैक्षिक योग्यतानुसार उनकी मेल आईडी पर उपलब्ध करा दी जायेगी।

Today Warta