देश

national

लॉज के कमरे में फांसी पर लटका मिला युवक

Saturday, September 17, 2022

/ by Today Warta



ललितपुर। शनिवार की सुबह स्टेशन क्षेत्र में स्थित एक लॉज में ठहरे झांसी के एक युवक का शव पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि झांसी महानगर के नगरा सूरी की गली मकान नम्बर 173 निवासी उदय बाजपेयी पुत्र रवीन्द्र बाजपेयी बीती देर रात करीब 1.15 बजे ललितपुर के रेलवे स्टेशन स्थित पाराशर लॉज में रूका हुआ था। शनिवार की सुबह जब देर तक उदय के कमरे का गेट नहीं खुला तो लॉज मालिक ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे का दरबाजा खोला। अंदर देखा तो उदय का शव पंखे के सहारे बंधी रस्सी से झूल रहा था। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कार्यवाही शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उदय अपने घर से करीब पांच दिनों से गायब था और वह किसी कम्पनी में कार्यरत था। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन, श्रम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और कुछ नकदी बरामद की। क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय व कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'