देश

national

तुवन चौराहा पर रखी दुकानों में चोरी की घटनाएं बढ़ीं

Saturday, September 17, 2022

/ by Today Warta



दुकानदारों ने लामबंद होकर पुलिस को सौंपा शिकायती पत्र

ललितपुर। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित तुवन चौराहा के निकट गुमटी, लोहे के खोखे व अस्थाई दुकानें लगाकर भरण-पोषण कर रहे दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये अराजक तत्वों की बढ़ती चहल कदमी और आये दिन दुकानों में होने वाली चोरी की घटनाओं पर प्रभावी तरीके से रोक लगाये जाने की मांग उठायी है।

शिकायती पत्र में पीडि़त दुकानदारों ने बताया कि पहले कई बार इस क्षेत्र में बदमाशों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है, जिसकी शिकायतें समय-समय पर कोतवाली पुलिस से की गयी, लेकिन कार्यवाही नहीं होने से बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। बताया कि 11 सितम्बर की रात मोहल्ला नईबस्ती निवासी विष्णु प्रसाद पुत्र करन प्रसाद के खोखे से करीब चार हजार रुपये कीमत का सामान चोरी हो गया था। अगले दिवस जानकारी हुयी कि तुवन मंदिर के पास ही रहने वाले एक युवक द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। आगे बताया कि बीस दिन पहले नंद सिंह की दुकान से भी करीब 22 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया था। बताया कि यहां चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदार परेशान हैं। इसके अलावा अराजक तत्व शाम होते ही यहां शराब के नशे में धुत्त होकर घूमने लगते हैं। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी तक देते हैं। दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस से मामले की जांच करायी जाकर अराजक तत्वों की चहल कदमी बंद कराये जाने एवं दुकानों से हुयीं चोरी की घटनाओं का खुलासा कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय विष्णु प्रसाद, रामबाबू यादव, जागेश, कोमलचंद, अजय, मुन्ना सोनी, शिवम यादव, प्रदीप सैनी, दीपक मिश्रा, राकेश पाल, आलम, रवि, रविशंकर, गयाश्री, राजू कुशवाहा, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'