देश

national

चिकित्सक संग मेडिकल स्टाफ को दिलाई शपथ

Saturday, September 17, 2022

/ by Today Warta



मनाया जा रहा विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह

ललितपुर। विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह 12 से 17 सितम्बर मनाया जा रहा है। इसके तहत जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में चिकित्सक व स्टाफ को शपथ दिलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी ने बताया कि विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों पर गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। कम्यूनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सौरभ सक्सेना, जिला परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डा.तारिक अंसारी द्वारा मेडिकेशन सेफ्टी विषय पर मेडिकल स्टाफ का संवेदीकरण किया गया,साथ ही हाई एलर्ट ड्रग्स के बारे में बताया गया। जिला परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस ने बताया कि सप्ताह के दौरान रैण्डम आधार पर 30 प्रिस्क्रिप्शन ओपीडी, भर्ती पर्चा का ऑडिट कर सुधारात्मक कार्यवाही की गई। मूवमेंट्स ऑफ मेडिकेशन सेफ्टी एप्लीकेशन के बारे में मरीजों को जागरुक किया जा रहा है। स्टाफ को बताया गया कि मरीजों की इलाज के दौरान गोपनीयता रखी जाए। उन्होंने मरीजों के उपचार के समय इन्फेक्शनप्रिवेंशन को ध्यान में रखते हुए पीपीई का उपयोग किए जाने के लिए कहा है। कम्यूनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि जनपद के अस्पतालों में प्रिकाशन पर्चा ऑडिट अनिवार्य है। मरीजों के परिवार की चिकित्सीय प्रक्रिया में परामर्श, फीडबैक जरूरी है,जिससे अस्पताल की सुविधाओं में सुधार हो सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'