देश

national

शासनादेशों का अनुपालन करना अनिवार्य : जमील अहमद

Saturday, September 17, 2022

/ by Today Warta



बीईओ नगर क्षेत्र में विद्यालयों से मांगा ब्यौरा

ललितपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जमील अहमद ने समस्त मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रबंधकों/प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी करते हुये विद्यालय सम्बन्धित आवश्यक सूचनाओं के संकलन एवं शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने को कहा है।

जारी निर्देश में बीईओ नगर क्षेत्र ने बताया कि 19 सितम्बर को नगर क्षेत्र में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में शिथिलता न बरतते हुये आवश्यक रूप से स्वयं प्रतिभाग करने के निर्देश जारी किये गये हैं। बताया कि बैठक में सभी प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को अपने साथ संस्था का रजिस्ट्रेशन की प्रति एवं प्रबंधक व कार्यकारिणी की सूची मोबाइल नम्बर सहित, विद्यालय की मान्यता पत्र की छायाप्रति, अग्निशमन स्थापना प्रमाण पत्र (नवीन मानक के अनुसार) की छायाप्रति, एन.बी.सी.प्रमाण पत्र (नवीन मानक के अनुसार) की छायाप्रति, विद्यालय का गत वर्ष 2021-22 एवं वर्तमान वर्ष 2022-23 का छात्रांकन, विद्यालय में कार्यरत, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विवरण में नाम, पिता या पति का नाम, नियुक्ति तिथि, शैक्षिक योग्यता सहित, विद्यालय में लिये जाने वाले कक्षावार शुल्क का विवरण (समस्त मदवार) शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 और जिन विद्यालयों में वाहन उपलब्ध हैं तो वाहन का प्रकार, वाहन संख्या, ड्राईवर का नाम व मोबाइल नम्बर सहित बैठक में शामिल हों।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'