राबेद्र शुक्ला
जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ ही पत्रकारों हेतु सहयोग की भी की गई मांग
प्रयागराज। जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया (रजि) के सभी पत्रकारों ने संस्था के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की भी कामना की! इसी के साथ साथ संस्था के माध्यम से पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न एवं उनकी आवाज को और भी बुलंद करने की भी मांग की गई है साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में पत्रकारों के प्रति जिम्मेदारी एवं पत्रकारों को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने हेतु भी निवेदन किया गया है। प्रधानमंत्री जी से माग रखने के साथ ही संस्था के माध्यम से डिजिटल मीडिया जिसकी आज समाज में एक अहम भूमिका हो चुकी है उनके पंजीकरण एवं आवश्यक सहयोग हेतु सरकार से आग्रह किया गया है जनरल लिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया अध्यक्ष अनुराग सक्सैना ने पत्र के माध्यम से कहां है की कि जब पूरी दुनिया में डिजिटलाईजेशन का बोलबाला बढ़ रहा है तो ऐसी स्थिति में छोटे समाचार पत्रों एवं ईपेपर को भी मान्यता दी जाए ताकि महंगे कागजात एवं महंगे संसाधनों से सभी पत्रकारों एवं संपादकों को निजात मिल पाए ऐसी मान लिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने माननीय प्रधानमंत्री जी के सामने रखी।

Today Warta