देश

national

पीएम के व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी को देखा

Tuesday, September 20, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

सेवा पखबाड़ा में चित्र प्रदर्शनी का बड़ी संख्या में किया अवलोकन

ललितपुर। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखबाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सूचना विभाग द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज सभागार में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर अब तक के जीवन संघर्षों एवं देश के प्रति अभूतपूर्व योगदान यथा- बचपन की पाठशाला से, कर्म के प्रति समर्पण, देशभक्ति की शक्ति, किताबों के समन्दर के गोताखोर, गुजरात के अभूतपूर्व विकास, अनुपम परिणाम, जनप्रिय, लोकप्रिय, सर्वप्रिय राजनेता, साफ नीयत सही विकास, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, सदैव जनता के साथ, हर गरीब के सिर पर हो अपनी छत, नारी शक्ति से देश की तरक्की, दिव्यांगजनों के साथ, स्वच्छ भारत मिशन, किसान समृद्ध भारत समृद्ध, स्टार्ट-अप इण्डिया, युवाओं को रोजगार, मेक इन इण्डिया, महामारी के दौरान सुधारों का दौर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य, स्वतंत्र भारत के 100 वर्ष, कुशल नेतृत्व का आधार, टीकाकरण में वैश्विक स्तर पर बनाये कीर्तिमान, रक्षाबलों का कायाकल्प, शिक्षा का एक नया अध्याय, जनजातीय सशक्तिकरण, अक्षय ऊर्जा का विस्तार, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, भारतीय संस्कृति का दर्शन, विरासत और संरक्षण, दिव्य राम मंदिर का भव्य शिलान्यास, काशी का कायाकल्प, दुनिया योग पथ पर, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि आदि के बारे में चित्रों के माध्यम से बताया गया। प्रधानाचार्य अरुणबाबू शर्मा के नेतृत्व में राजकीय इण्टर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटों ने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह ने आभार जताया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'