राकेश केसरी
कौशाम्बी। मंझनपुर मुख्यालय से ओसा चैराहा की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है यह मुख्यालय को जोड़ने का मुख्य मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील है। आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं,फिर भी आला अफसरों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। बताते चलें कि इसी मार्ग से अधिकारी तथा मंत्री व विधायक आए दिन गुजरते हैं,फिर भी इनका ध्यान सड़क की दुर्दशा की ओर नहीं जा रहा है,जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि यह सड़क कई महीने से खराब है इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हैं। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है,लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं,क्षेत्रीय लोगों में सड़क की मरम्मत की मांग किया है। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि ओसा चैराहा मार्ग मंझनपुर मुख्यालय को जोड़ता है काफी लोगों का आना जाना इस मार्ग से होता है। बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इस मार्ग की मरम्मत अति आवश्यक है। ओसा चैराहा निवासी धीरेन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि हमेशा लोगों का मुख्यालय आना जाना होता है दो पहिया वाहन तथा बड़े वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं गड्ढो की वजह से लोगों को काफी परेशानी है। राजू केशरवानी का कहना है कि ओसा चैराहा मंझनपुर मार्ग की दुर्दशा की ओर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसे में आए दिन हादसों की प्रबल संभावना बनी रहती है। ओमप्रकाश सोनकर का कहना है कि इस मार्ग में तमाम वाहन चलते हैं गड्ढों की वजह से आवागमन सुगम नहीं हो पा रहा है।