देश

national

हवा चली तो लाइन में होता है फाल्ट,फुंक रहे घरेलू विद्युत उपकरण

Friday, September 23, 2022

/ by Today Warta

 


राकेश केसरी

कौशाम्बी। चायल तहसील के हर्रायपुर गांव को जाने वाली विद्युत तार जर्जर हो चुकी है। जिसमें अक्सर लाइन फाल्ट होने के कारण आपूर्ति बाधित हो रहा। इसके साथ ही कई बार तार टूटकर गिर भी चुकी है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अवर अभियंता के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत भी कराया,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। हर्रायपुर गांव में पैगंबरपुर विद्युत सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जाती है। गांव तक जाने वाले बिजली की तार करीब एक साल से अधिक समय पहले लगाई गई थी। तार के जर्जर व ढ़ीला होने के कारण थोड़ी भी हवा चली तो तार झूलने लगते हैं। इसने आपस में जुड़ जाने से तार टूट कर गिर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों के घरों के विद्युत उपकरण भी फुंक जा रहे। गांव के लोगों की माने तो बीस दिन पहले एक स्थान पर तार टूटकर गिर गई थी। कम चलने वाला रास्ता होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। यह घटना प्रमुख मार्ग में हुई होती तो हादसा होना लगभग तय था। गांव के सोनू त्रिपाठी,इरफान जाफरी,मानिकचंद,संतोष पांडेय व मक्खन आदि ने बताया कि इस तार को बदलने के लिए पैगंबरपुर सब स्टेशन में तैनात अवर अभियंता के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की मांग की गई,लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

सपोर्ट वायर न होने से लोग भयभीत

हाईटेंशन लाइन गांव के अंदर से होकर गुजरी है। हर्रायपुर चैराहे के पास अक्सर भारी मात्रा में लोग जमा रहते हैं। उनके ऊपर से जर्जर विद्युत तार गुजरता है। ऐसे में तार टूटा तो किसी ने किसी के साथ हादसा होना तय है। क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को देखकर लोग भयभीत है। लोगों के भयभीत होने का कारण यह भी है कि बस्ती के बीच से गुजरी हाई टेंशन लाइन के नीचे किसी प्रकार की सपोर्ट वायर नहीं लगाई गई। तार टूटा तो वह सीधे लोगों के ऊपर ही गिरेगा।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'