सिंचाई विभाग कालोनी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
ललितपुर। सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाले ललितपुर जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सिंचाई विभाग डेम कॉलोनी में टीम के द्वारा किया गया। इसमें समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना अपना स्वास्थ्य का परीक्षण ब्लड एवं आई टेस्ट के माध्यम से करवाया निशुल्क जांच में स्वास्थ्य की तरफ से हीमोग्लोबिन की जांच ब्लड शुगर की जांच ब्लड प्रेशर की जांच, वजन की जांच, ऑक्सीजन की जांच, पल्स रेट की जांच एवं आई विजन टेस्ट किया गया। साथ ही साथ निशुल्क दवाइयां भी बांटी गई। सिंचाई विभाग के करीब एक सैकड़ा कर्मचारियों ने अपनी जांच करवाई, जिनमें 4 लोगों को ब्लड शुगर की अधिकता पाई गई एवं पांच लोगों में ब्लड प्रेशर की अधिकता पाई गई और 4 लोग में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई। प्रभारी सीएमओ डा.जे.एस.बख्शी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम में मनीष पटवारी लैब टेक्नीशियन मेडिकल हेल्प डेस्क कलेक्ट्रेट के प्रभारी उपस्थित रहे एवं नेत्र परीक्षण नारायण दास (आई टेक्नीशियन जखौरा) के द्वारा किया गया। शासन की मंशा के अनुरूप समस्त विभागों में उनके कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा गया है। शिविर को सफल बनाने के लिए इंजी.सलमान खान, इंजी.नवाब सिंह, अरविंद वर्मा, विशाल जोसेफ, जितेंद्र पांचाल, अरविंद सक्सैना, अंकित वर्मा, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।