नगर की विभिन्न सड़कों की खस्ताहालत, जिला चिकित्सालय की समस्यायें
शहजाद नदी की दुर्दशा तथा पेयजल की व्यवस्थायें चाकचौबंद की जायें : टीटू कपूर
ललितपुर। आज बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं ने नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में विभिन्न स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की भारी कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है। जिला चिकित्सालय (पुरुष) की एक्सरे मशीन महीनों से खराब है जिसे अविलम्ब दुरुस्त कराया जाये। बु.वि.सेना प्रमुख टीटू कपूर ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि बरसात के कारण ललितपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की ज्यादातर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है उनको तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाये। ललितपुर नगर की मुख्य सड़क शाही रोड घंटाघर से सावरकर चौक होते हुए आजाद चौक पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गये है जिस कारण धूल का गुबार उड़ रहा हैं। इसके चलते सड़क किनारे के दुकानदार दमा, ब्रान्काईटिश, एलर्जी तथा चर्मरोग के शिकार हो रहे हैं । इन गढ्ढों को शासन की मंशा के अनुरूप पेंचवर्क करके गढ्ढामुक्त किया जाये। इसके अलावा ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की गई है कि ब्याना नाला पुल और सिद्धन बुढ़वार रोड का शीघ्र निर्माण किया जाये। बु.वि.सेना प्रमुख टीटू कपूर ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी है कि शहजाद नदी शहर के मध्य से निकली है। शहजाद नदी पर बड़ी संख्या में लोग खुले में शौच कर नदी के पानी और वातावरण को दूषित कर रहे हैं। इसके अलावा हर साल शहजाद नदी में जलकुम्भी जम जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि शहजाद नदी में खुली शहर की नालियाँ और सीवर को तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाये ताकि पानी को दूषित होने बचाया जा सके। नदी के आसपास का सौन्दर्यकरण करते हुए छायादार पेड़ लगाकर घाट बनाये जाये तथा उचित प्रकाश व्यवस्था की जाय। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की है कि चांदमारी नेहरू नगर में जो पेयजल पाईप लाईनें अन्डरग्राउन्ड डाली जा रहीं हैं उसे पी.डब्ल्यू डी. से एन. ओ. सी. दिलाई जाये। ज्ञापन सौंपते समय बुन्देलखण्ड विकास सेना के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र अग्निहोत्री, राजेन्द्र गुप्ता, जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक, महेन्द्र शुक्ला, विजय उपाध्याय, सिद्धार्थ शर्मा, रामकुमार निरंजन, कैलाश निरंजन, राजेश झा, आनंद दुबे, गुडडू मिस्त्री, हनुमत हलवाई, परवेज पठान, राजकुमार कुशवाहा, नंदराम सोनी, पवन शर्मा, अमरसिंह बुन्देला, पुष्पेन्द्र सिंह, आनंद सेन, संजू मिस्त्री, प्रदीप राठौर, बब्लू साहू, प्रदीप पंडित, कदीर खा, विनोद साहू, बृजेन्द्र शर्मा, विक्रम राजपूत, आदि उपस्थित रहे।