देश

national

मतदाता सूची में दो हजार से अधिक नाम फर्जी

Friday, September 30, 2022

/ by Today Warta



एक ही मकान नम्बर पर दर्ज हैं सैकड़ों मतदाताओं के नाम

महरौनी मण्डल के मंत्री ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, जांच कर कार्यवाही की मांग

ललितपुर। महरौनी नगर पंचायत की मतदाता सूची में दो हजार से अधिक नामों को फर्जी तरीके से जोड़े जाने के खिलाफ भाजपा के मण्डल मंत्री पवन मोदी ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने महरौनी नगर पंचायत की मतदाता सूची का गहनता से अवलोकन कराये जाने एवं एक ही मकान नम्बर पर पांच सौ से अधिक लोगों के नाम पृथक किये जाने की मांग उठायी है।

ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पंचायत महरौनी की पिछली सन 2007 की मतदाता सूची में कुल 6,890 मतदाताओं के नाम अंकित थे। लेकिन 2012 में हाईकोर्ट के आदेश पर नव सृजित मुहल्लों के शामिल होने के बाद नगर पंचायत में मतदाताओं की संख्या कुल 11,334 हो गई थी जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध रूप से 2,000 से भी अधिक फर्जी नाम जोड़े जाने का आरोप लगाया है। बताया है कि 2017 के पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या बढ़ाकर 12,187 कर दी गई है। बताया कि नगर पंचायत के दस वार्डो में से सबसे ज्यादा फर्जी नाम वार्ड-6 मलैया पुरा, वार्ड-2 ललितपुर रोड, वार्ड-7 शेख का कुंआ, वार्ड- 1 पुराना सौजना रोड और वार्ड-10 टीकमगढ़ रोड में जोड़े गये है। वार्ड-6 मलैया पुरा की मतदाता सूची में 1887 मतदाता है जिसमें मकान नं. 75 तेजाबाई-हरदास के मकान में 558 वोटर हैं। मकान नं. 76 रेनका-गोरेलाल के मकान में 100 नये वोटर जोड़े गये हैं। इसी प्रकार वार्ड-2 ललितपुर रोड की मतदाता सूची में मकान नं.155 सीताराम-प्रागीलाल के मकान में 276 वोट, मकान नं. 920 केशवदास-तिजू के मकान में 51 वोट और मकान नं. 156 घनश्याम दास-नैयालाल के मकान में 154 वोट जोड़े गये हंै। कुल मिलाकर इस वार्ड में लगभग 431 फर्जी वोटर नये जुड़े हैं। वार्ड-7 शेख का कुआँ की मतदाता सूची में मकान नं. 124 लक्ष्मनप्रसाद-हल्के के मकान में 419 वोट एवं वार्ड-1 पुराना सीजना रोड की मतदाता सूची में मकान नं. 103 रामबाई-बरजोरे के मकान में 212 वोट और वार्ड-10 टीकमगढ़ रोड की मतदाता सूची में मकान नं. 73 वीरादेवी-प्राणसिंह तथा मकान नं. 166 तेजाबाई रामदयाल के मकान में 210 वोट जोड़ दिये गये हैं। केवल पाँच वार्डो में कुल मिलाकर 1980 फर्जी नाम जोड़े जाने का आरोप है। इन मतदाताओं का कोई अता पता नहीं है। इस मतदाता सूची के फर्जीफिकेशन में शिकायतकर्ता ने बड़े पैमाने पर दबंग राजनेताओं एवं भ्रष्ट नौकरशाही को जिम्मेदार ठहराया है। 4 अक्टूबर से महरौनी में शुरू हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के पहले एक जाँच कमेटी बनाकर उक्त वार्डो में अवैध रूप से जोड़े गये फर्जी मतदाताओं की मौके पर जाँच कराकर अवैध नामों को तुरन्त हटाने की माँग की गयी है। निर्वाचन आयोग से इस आपराधिक फर्जीफिकेशन में लिप्त दोषियों को के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग भी शिकायत में की गयी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'