देश

national

महिला अस्पताल में घूमने वाले अराजक तत्वों को चिह्नित करने की मांग

Friday, September 30, 2022

/ by Today Warta



जनहित में लोगों ने जिला प्रशासन से उठायी मांग

विगत दिनों निजी हॉस्पिटल की रैकी करते हुये पकड़े गया था युवक

ललितपुर। विगत दिवस सदनशाह स्थित ऋषिराज हॉस्पिटल के बाहर रैकी करते हुये पकड़े जाने पर हॉस्पिटल संचालक पर हमला करने के आरोप में पकड़े गये दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। हालांकि इस प्रकरण के बाद से जहां एक ओर निजी हॉस्पिटल संचालकों में हलचल मची हुयी है तो वहीं पकड़े गये युवकों से सम्बन्धित निजी चिकित्सालय की मंशा भी स्पष्ट जाहिर होती नजर आयी।

सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि पकड़े गये दोनों युवक आपसी सामान्जस्य के अनुसार जिला महिला अस्पताल में अक्सर देखे जाते रहे हैं। जिला महिला अस्पताल में तैनात रहीं एक मात्र गायनोलॉजिस्ट महिला चिकित्सक का स्थानान्तरण दूसरे जिले में हो जाने के बाद से दोनों युवकों की चहल कदमी महिला अस्पताल में बढ़ गयी थी, जिसे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे व सम्बन्धित निजी हॉस्पिटल जो कि बुढ़वार रोड पर स्थित बताया जाता है की जांच कर पाया जा सकता है। जिला महिला अस्पताल में पहले से स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार आया है, यहां महिलाओं को सुलभ और बेहतर उपचार की सेवायें भी उपलब्ध हैं। सूत्र बताते हैं कि उक्त युवकों द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचलों से आने वाली प्रसूताओं को प्रसव में परेशानियां होने का भय दिखाते हुये महिला अस्पताल से निजी अस्पताल की एम्ब्यूलेंस लगाकर मरीजों को स्थान्तरण करते हुये ले जाया जाता है और मनमाफिक रकम लेकर प्रसव कराये जाते हैं। ऐसे में अब जिला प्रशासन से जनहित में मांग उठायी गयी है कि महिला अस्पताल में घूमने वाले अराजक तत्वों पर प्रभावी तरीके से नजर रखते हुये ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्यवाही की जाये।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'