देश

national

उन्नाव में चला अवैध होल्डिंग पर चलाया बाबा का बुल्डोज़र

Tuesday, September 13, 2022

/ by Today Warta



उन्नाव। सोमवार देर रात को एस.डीएम और सीओ सिटी की मौजूदगी में रोड के बीच काफ़ी दिनों से लगी अवैध तऱीके से होल्डिंगो पर नगर पालिका के द्वारा कार्यवाही करते हुए उसे बुल्डोज़र से हटाया गया। ये अभियान उन्नाव के गांधी नगर तिराहे से लेकर अकरमपुर तक चलाया गया। एस डीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि ये जो जनपद में अवैध होल्डिंगे जो लगी थी। इसके संबंध में ये अभियान चलाया गया है। ये होल्डिंगें शहर में काफी दिनों से लगी थी। और इसके संबंध में पूर्व में भी एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। उसी के संबंध में आज शहर को साफ सुथरा रखने के लिए और शहर को जो बिल्डिंगों से पाट दिया गया है उससे मुक्त कराने के लिए ये होल्डिंग हटाने का काम नगर पालिका के द्वारा चलाया गया हैं। इसी के क्रम में जो ये होल्डिंगें है वो हटाया जा रही है। ये फिलहाल हमारी नगर पालिका की जो अकरमपुर की सीमा है वहा से लेकर गांधी नगर तिराहा जो अस्पताल तिराहा है वहा तक ये अभियान चलाया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'