देश

national

उन्नाव में महिला आरोग्य समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Tuesday, September 13, 2022

/ by Today Warta



उन्नाव| जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में जॉन स्नो इंडिया (जेएसआई) के शहरी स्वास्थ्य  – नियमित टीकाकरण   सहयोग से महिला आरोग्य समिति के अध्यक्षों, सचिवों और सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साथ-साथ अपने क्षेत्र में नियमित टीकाकरण में अपना सहयोग करें | साथ ही  सार्वभौमिक कवरेज के शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति का प्रयास करें | जिला शहरी प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य  मिशन (एनएचएम) के तहत शहरी क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति का गठन किया जाता है।नगरीय आशा इसकी सदस्य सचिव होती है तथा समिति के सदस्यों में से एक सदस्य का चुनाव सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में किया जाता है। यह 200 से 500 घरों पर बनाई जाने वाली ऐसी समिति है जो स्वास्थ्य, स्वच्छता ,पेयजल तथा साफ सफाई संबंधी कार्यो की देखरेख के लिए बनाई गई है । यह समिति प्रतिमाह सभा आयोजित कर मोहल्ले, बस्ती की जटिल समस्याओं पर चर्चा करती है और बस्ती के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी, जागरूकता कार्यक्रम, योजनाओं का लाभ आदि जन-मानस को बताती है। साथ ही टीकाकरण पर बुनियादी जानकारी भी देती है  |जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार डॉ.रानू कटियार ने  प्रशिक्षण के महत्व के बारे में सभी को अवगत करवाया । इस प्रशिक्षण में डॉ. जयदीप कुमार, डॉ.  आशीष मौर्या, विवेक मिश्रा ,डॉ. चेतन, शोभित शर्मा जेएसआई टीम दिल्ली व लखनऊ से अनुपम वर्मा, सहित 42 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'