उन्नाव डी बी टी से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन उन्नाव के बी आर सी मियागंज सभागार में किया गया जिसको शत् प्रतिशत पूर्ण करवाने के लिए ए आर पी अमित वर्मा मौजूद थे शिक्षकों से डी बी टी से मुताअलिक़ जानकारी प्राप्त करने के बाद उनको आसानी के साथ पूरा करवाने में मसरुफ़ रहे । गौरतलब है कि शासन द्वारा यूनिफॉर्म , जूते मोज़े,बैग आदि के लिए समय समय पर छात्र छात्राओं के खाते में रूपया भेजा जाता है जिसके चलते आधार प्रमाणीकरण किया जाता है , शिक्षकों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है , इसका सुचारू रूप से हल निकालने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी मियागंज राकेश कुमार ने आज सोमवार को कार्यशाला का आयोजन करवाया ताकि शिक्षकों को तमाम कठिनाइयों से निजात मिल सके । आज सोमवार को प्रातः 10 बजे से ए आर पी अमित वर्मा और उनकी टीम डी बी टी आधार प्रमाणीकरण का कार्य निपटाती रही । गौरतलब हो कि 10 सितंबर की समीक्षा में 1049 छात्र छात्रा प्रमाणीकरण में अवशेष दिख रहे थे ।