उन्नाव हसनगंज। मोहान के जलेश्वरनाथ मंदिर परिसर में भाजपाइयों ने निकाय,शिक्षक व स्नातक चुनाव की तैयारी के लिए बैठक की।जिसमें जिला महामंत्री आशीष बाजपेई अटल ने कार्यकर्ताओं से कहा मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा सप्ताह पखवाड़ा मनाया जायेगा।जिसमे कोई रक्तदान ,गरीबों की सेवा,अमृत सरोवर तालाबों में पौधरोपण,सफाई अभियान आदि चलाकर मना सकते हैं।
पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावत ने कहा कि पार्टी की जोभी योजनाएं आती हैं उन्हें कार्यकर्ता जनजन तक पहुंचाने का काम करें।कस्बे में बहुत दिनो बाद बैठक हो रही है बैठक एकाग्रता,अनुशासन कार्यकर्ताओं में होना चाहिए।उन्होंने कहा निकाय,शिक्षक,स्नातक चुनाव की तैयारी करना शुरू कर दीजिए।सबसे पहले अपने घर,परिवार,पड़ोस के वोट मतदाता सूचि में बढ़वाना होगा।इस विषय को गंभीरता से लेने की नसीहत दी।उन्होंने कहा चुनाव जितना हारना अलग बात है।हारने से संदेश गलत जाता हैं।जितने पर मस्त नही होना है हारने पर पस्त नही होना चाहिए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशीष बाजपेई अटल,पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावत,ललित मौर्य,समाज सेवी सर्वेश रावत,नरपेंद्र सिंह,शुभम तिवारी,लक्की शर्मा, बड़क्के कश्यप,सोनू सिंह,कपिल,अजीत,ओम कुमार,प्रभात,संदीप निगम,गुड्डन निगम,राकेश साहू,राम धीरज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।