प्रयागराज: गंगापार के मऊआइमा में एक युवती से उसके मंगेतर के सामने छेड़छाड़ और उसकी बीड़ियो बनाने के मामले में फरार आरोपी शनिवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसको इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। घटना से सम्बंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान कैफ़ पुत्र राज़ीउद्दीन निवासी सीसई पीपह गांव, मऊआइमा के रूप में हुई है। आज सुबह ही गिरफ्तार ke लिए गठित स्पेशल टीम को जानकारी मिली थी की आरोपी कहीं भागने की फ़िराक़ में है। पुलिस टीम के बन का पूरा पुलिया में पहुँचते ही उसने फ़ायरिंग शुरू की जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा आत्मरक्षा के लिए चलायी गयी गोली से वह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आरोपी ने युवती से छेड़छाड़ तब शुरू की थी जब वह अपने मंगेतर से मिल रही थी। तभी दबंगों ने दोनो को एक साथ पकड़ लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मिनट नौ सेंकड के वीडियो में आरोपी अपने साथी से घटना की वीडियो बनाने की बात कहता रहता है। फोन पर वीडियो बना रहा दबंग का साथी युवक को बार-बार पैर छोड़ने और चेहरा दिखाने की बात करता है। आरोपी के पैर पकड़ा मंगेतर युवती को छोड़ने के लिए लगातार रोता रहता है। वहीं युवती कह रही है कि अपने पापा से बात करा देती हूं। इससे मेरी सगाई हुई है।उधर मंगेतर के पैर नही छोड़ने पर दबंग उसे मारने की धमकी देते हैं। इसी बीच दबंग युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास करते हैं।