देश

national

बहन के घर जाने के लिए निकले युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

Wednesday, September 7, 2022

/ by Today Warta



उन्नाव। कानपुर रायबरेली रेलमार्ग के बंड हमीरपुर स्टेशन निकट रेलवे ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा मिला। ट्रेन के चालक ने शव देखा तो एसएस को सूचना दी। एसएस ने स्थानीय पुलिस को मेमो भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचलगंज थाना क्षेत्र के हड़हा गांव के रहने वाले सत्तर वर्षीय गणपति धोबी बीती रात बेथर गांव में ब्याही बहन के घर जाने को निकला था। मगर वह बहन के घर नहीं पहुंचा। सुबह परिवारीजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो जानकारी नहीं हो सकी। इधर लखनऊ रायबरेली रेल रूट से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन के चालक ने रेलवे ट्रैक के किनारे शव पड़ा देखा। ट्रेन के चालक की माने तो बेथर से बंड हमीरपुर रेल पटरी के खंभा नम्बर 166 निकट शव पड़ा होने की सूचना दी। जिस पर जीआरपी व अचलगंज पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त बेथर निवासी गणपति धोबी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि म्रतक पत्नी की मौत के बाद अकेले घर मे रह कर जीवन यापन कर रहा था। एक बेटे भी है, जो परिवार सहित लखनऊ में रह रहा है। पुलिस ने मृतक गणपति के बेटे को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर अचलगंज अरविंद पांडे ने बताया कि परिजनों की ओर से इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'