देश

national

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिखा तेज़ रफ्तार का कहर, 6 लोग हुए घायल

Wednesday, September 7, 2022

/ by Today Warta



उन्नाव। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की देर रात कंटेनर में तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारते हुए निकल गया। क्षतिग्रस्त कंटेनर को दे फिर बस चालक ने बस रोकी तो पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी इसके बाद अन्य गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। हादसे में वाहनों में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक युवक की मौत हो गई। एक्सप्रेस वे पर हादसे की सूचना पर पांच थानों का पुलिस फोर्स तैनात किया गया क्रेन की मदद से वाहनों किनारे कराया गया ओर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। औरास थाना क्षेत्र के कोइलिया खेड़ा गांव के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 270 के करीब एक कंटेनर हाईवे के किनारे खड़ा था इसी दौरान आगरा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारते हुए निकल गया। क्षतिग्रस्त कंटेनर को देख पीछे से आ रहे एक बस चालक ने बस रोक दी इसी दरमियान पीछे से फिर से एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। मौके से बस चालक बस लेकर फरार हो गया। उधर बस को टक्कर मारने वाले ट्रक के पीछे से डीसीएम टकरा गई। एक के बाद एक कई गाड़ियां टकराने से एक्सप्रेस वे पूरी तरह जाम हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही औरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरास भेजा। जहां से शफाकत पुत्र अनीश ग्राम रतनपुरा अमेठी को लखनऊ रेफर कर दिया गया। हिमांशु दीक्षित पुत्र भगवती निवासी हैदरगढ़ बाराबंकी और अजीत चौधरी पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी खलीलाबाद संत कबीर नगर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सतीश पुत्र जसवंत निवासी बालू थाना जनपद कैथल हरियाणा के साथी आनंद पुत्र आज़ाद निवासी झज्जर हरियाणा को उपचार सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही इंस्पेक्टर हसनगंज अखिलेश चंद्र पांडे, बांगरमऊ कोतवाल ओम प्रकाश राय, आसीवन प्रभारी अनुराग सिंह, बेटा मुजावर प्रभारी रमेश चंद्र साहनी समेत भारी पुलिस बल लगाकर हाईवे पर क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे कराया गया है घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है आगरा एक्सप्रेस वे पर यातायात सुचारु रुप से शुरू कराया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'