कौशाम्बी। पशु चिकित्सालय सरसंवा में तैनात वीओ अजीत कुमार पर उच्चाधिकारियों के आदेश का कोई असर होता नहीं दिख रहा। बीते सप्ताह सीडीओ ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पशु डाक्टर के ब्लाक परिसर में आवंटित सरकारी आवास में ताला बंद पाया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए सीडीओ ने पशु डाक्टर को जिले से बाहर रात्रि निवास करने पर रोक लगाई थी,लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। अजीत कुमार का ठिकाना अभी भी गैरजनपद जनपद प्रयागराज में ही है। सीएम ने प्रदेश के सभी जिलों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को जिले की सीमा के बाहर रात्रि निवास पर कड़ी नाराजगी जताई थी। साफ कहा है कि जिन्हें सरकारी नौकरी करनी है उन्हें हर हाल में रात्रि निवास अपने सरकारी आवास पर ही करना होगा, नहीं तो सरकारी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। पूर्व में जारी शासनादेशों में भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी का जिले की सीमा के बाहर रात्रि निवास सेवा आचरण नियमावली का उल्लंघन बताया गया है, और इस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं। सीएम के निर्देश और शासनादेश का पालन कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी डा. रवि किशोर त्रिवेदी ने आकस्मिक निरीक्षण किया और कार्रवाई भी की लेकिन इसके बावजूद कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर आदेशों का कोई असर नहीं हो रहा है। सरसवां में तैनात वीओ अजीत कुमार पर निर्देश का असर नहीं दिखा।