देश

national

नवविवाहित महिला की गला रेत कर की गई हत्या

Sunday, September 25, 2022

/ by Today Warta




प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र सिंहपुर गांव में बीती रात घर के अंदर सो रही नवविवाहिता महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी । सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, एसएसपी शैलेश पांडेय ने डॉग स्क्वॉड और फ़ोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। यमुनापार के मेजा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी दीपक कुमार की 23 वर्षीय पत्नी आराधना सिंह परिवार के साथ रहती थी। बताया गया कि आराधना के पति दीपक बाहर नौकरी करते हैं। घर पर उसकी सास और देवर थे। परिवार के लोगों ने शनिवार की रात में करीब तीन बजे पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में लूट के साथ हत्या कर दी गई है। इसी बीच मृतक के मायकेवालों  ने सास और देवर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'