प्रयागराज। अग्निशमन विभाग ने रविवार को अग्निकांड के कारण और बचाओ पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया। वर्कशॉप में शहर के नर्सिंग होम्स और हॉस्पिटल के चिकित्सक, बिल्डर, होटल व्यवसाई,बहुमंजिली भवनों के स्वामी विद्यालयों के प्रबंधक और व्यापार मंडल सदस्यों से मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आग लगने के कारण पर प्रकाश डालते हुऐ उससे तुरंत बचने और लपटों को फैलने से रोकने पर चर्चा की गई। सीएफओ ने कार्यशाला में शामिल लोगों को घर, होटल रेस्तरां या हॉस्पिटल में गैस सिलेंडर से लगने वाली आग के कारणों पर रोशनी डालते हुए, स्वयं सिलेंडर में आग लगाकर उन्होंने बुझा कर दिखाया। साथ ही उन्होंने अग्निशमन यंत्र से को चलाने का तरीका भी सिखाया । उन्होंने कहा की निश्चित अंतराल पर इमारत में पानी के स्त्रोत, अग्निशामक की जांच करवाते रहें | साथ ही अपने आस पास लगे अग्निशामक की तारीख जांच लें| ध्यान दें की समय समय पर उसकी सर्विसिंग हो और उसमे आग बुझाने वाले गैस अथवा केमिकल को बदला या भरा जाए।|


 
 
 
 
 
 
 
 
.jpg) 
 
 
.png) Today Warta
Today Warta