प्रयागराज। फाफामऊ में सामने शराब से भरा ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद स्थानियों लोगों में शराब की पेटियों और बोतलों को लूटने की होड़ मच गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से भगाया। लखनऊ से चली ट्रक में 275 अंग्रेजी शराब की पेटियां थीं। चालक महेश कुमार को प्रयागराज के महाराणा प्रताप चौराहे के पास स्थित गोदाम में ट्रक को पहुंचाना था। लेकिन गंगापार के फाफामऊ के मलाक हरहर गांव के सामने एक गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
ट्रक पलटने के बाद शराब की कई पेटियां सड़क पर गिर गईं और उनमें से सील पैक शराब की बोतल फैल गईं। इसकी जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण ट्रक से बाहर जमीन पर गिरी शराब की बोतलों को लूट ले गए। जबकि कुछ ट्रक चालक की सहायता के लिए भी पहुंचे।

 
 
 
 
 
 
 
 
.jpg) 
 
 
.png) Today Warta
Today Warta