कौशाम्बी। जिला कचहरी में मंगलवार को अधिवक्ता शिव कुमार शुक्ल की मां के निधन पर जिला कचहरी के वकीलो ने शोक प्रस्ताव किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में सर्व सम्मति से अपराह्न बाद रिफरेंस का अनुरोध किया गया है। प्रस्ताव को बार एसोसिएशन के महासचिव तुषार तिवारी ने जिला जज ब्रजेश कुमार मिश्र को देकर अपरान्ह बाद सभी पीठासीन न्यायिक अधिकारियों को भेजने का अनुरोध किया है, ताकि किसी भी मुकदमे में अधिवक्ताओं की अनुपस्थिति में कोई प्रतिकूल आदेश जारी नहीं किया जाए। इसके चलते जिला कचहरी में मंगलवार को अपराह्न बाद कोई भी काम नहीं हुआ।

Today Warta