सिराथू,कौशाम्बी। तहसील क्षेत्र में कड़ा,शहजादपुर,सेलरहा आदि गावों में स्थापित सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सक नियमित रूप से डयूटी पर उपलब्ध नहीं रहते हैं। डाक्टरों के अस्पताल से नदारद रहने से मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मौके की जांच कर अस्पताल से गायब रहने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। जबकि विभागीय उदासीनता के चलते क्षेत्र के मरीजों को झोलाछाप डाक्टरों की शरण में जाने के लिये विवश होना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगो ने प्रशासन से उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Today Warta