देश

national

सफाई कर्मी नदारद, गांव में गंदगी का अंबार,शिकायत

Friday, September 23, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

सरायअकिल,कौशाम्बी। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सरकार साफ-सफाई पर विशेष जोर दे रही है। जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन तैनात किए गए अधिकतर सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं करते हैं। इसकी वजह से कौशाम्बी ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों की गलियों में गंदगी का अंबार है। नालियां चोक होने की वजह से रास्ते में जलभराव की समस्या है। इसका जीता जागता उदाहरण विकास खंड कौशाम्बी की ग्राम पंचायत छेकवा मजरा लाला का पूरा में देखा जा सकता है। शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। ग्राम पंचायत छेकवा मजरा लाला का पूरा के रोहित कुमार,निर्मल चन्द्र, बीरेंद्र,अमित,राम प्रसाद,हीरालाल,अमृत लाल,विजय, जरीना बानो,कमरों निशा, राजकुमार पंचायत सदस्यो नें खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत दुर्गेश मिश्र से शिकायत किया है,कि ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी पिछले दो माह से गांव नहीं आता। इससे गांव में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव की नालियां पूरी तरीके से चोक हो चुकी हैं। इसकी वजह से लोगों के घरों का पानी रास्ते में फैला हुआ है। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, और गांव में कई लोगों को वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सफाईकर्मी के न आने की शिकायत ग्राम प्रधान से की गई थी। ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मी को सफाई करने के लिए कहा लेकिन सफाई कर्मी प्रधान के कहने पर भी सफाई करने नही आए। तब ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एडीओ पंचायत से की है। एडीओ पंचायत ने पूरे प्रकरण की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिए है। एडीओ पंचायत ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कराकर दोषी सफाई कर्मियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'