देश

national

मुख्यमंत्री के आदेश का जिलें में नही दिखाई दे रहा असर

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta

 


करारी क्षेंत्र में डीआईओएस कि मिलीभगत से बिना मांन्यता के चल रहे कालेंज
कौशाम्बी। सूबें के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा में सुधार के लिए अपने ताजा आदेश में प्रदेश के सभी अधिकारियों इस बात के लिए ताकीद किया है,कि बिना मान्यता के कोई भी प्राइवेट विद्यालय नही चलें। साथ ही यह भी कहा है कि अब प्राइवेट स्कूल के संचालक छात्रों से मनमानी फीस नही ले पायेगे। लेकिन जिलें में जिला विद्यालय निरीक्षक की सरपरस्ती में करारी क्षेंत्र में लगभग आधा दर्जन विद्यालय बिना मांन्यता के कक्षा 9,10 की क्लास चला रहें है। बतां दें कि सूबे के भाजपा सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अदेशों की जिलें के शिक्षा अधिकारियों की शह पर खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण मुकीमपुर गांव स्थित महराजा अग्रसेन जूनियर हाईस्कूल व गुवारा स्थित पवन जूनियर हाईस्कूल तथा पिपरकुण्ड़ी स्थित नवजागरण जूनियर हाईस्कूल सहित क्षेंत्र के करीब आधा दर्जन विद्यालयों की मांन्यता कक्षा आंठ तक है। जबकि इन विद्यालयों के प्रबन्धकों के द्वारा कक्षा 9 व कक्षा 10 की क्लास भी चलाई जा रही है। इसके पीछे इन विद्यालयों के प्रबंधको का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक की जानकारी में वह लोग क्लास चला रहे हैं। वही जिला विद्यालय निरीक्षक से जब इस संबध में पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नही है। यदि बिना मांन्यता के विद्यालय चलायें जा रहें है तो जांच कराकर उन विद्यालयों के प्रबंधको के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कि जायेगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'