देश

national

फर्जी नंबर प्लेट से वाहन मालिक को माफिया लगा रहा चूना

Saturday, September 3, 2022

/ by Today Warta

 



कौशाम्बी। सड़क परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है,इस दौरान जांच के समय वाहनों के वैध पेपर न होने और ओवरलोडिंग मिलने पर वाहनों का चालान किया जाता है। लेकिन कोखराज थाना क्षेत्र के शिहोरी टोल प्लाजा पर ओवरलोड वाहनों के चालान पर कर्मचारियों द्वारा वाहन की नंबर प्लेट पर चालान करके घालमेल किया जा रहा है, इससे वाहन मालिक को वाहन मालिक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक में लाखों रुपए का चूना लगा चुका है। एक ऐसा मामला शिहोरी टोल प्लाजा में ओवरलोडिंग के चालान से प्रकाश में आया है, वाहन मालिक ने संभागीय परिवहन अधिकारी को शिकायती पत्र देकर वाहन का चालान निरस्त करने की मांग की गई। प्रयागराज निवासी ज्ञान सिंह पुत्र स्व0 राम भवन सिंह के पास एक 22 चक्का ट्रक है,इस ट्रक पर यू पी 70 एफ टी 0786 दर्ज है, इसी नंबर को एक वाहन माफिया फर्जी तरीके से अपने वाहन पर लगाकर कर्वी चित्रकूट और प्रतापगढ़ में ओवर लोड पर चालान करवा कर लाखों का चूना लगा चुका है, वाहन स्वामी का मामला जब प्रकाश में आया तो वह परिवहन अधिकारी मंझनपुर के यहां शिकायत लेकर पहुंच गया। जिसके बाद एआरटीओ ने जांच के बाद बाद कार्रवाई का आस्वाशन दिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'